मौसम

राजस्थान में अप्रैल की तपिश ने तोड़े रिकॉर्ड, जैसलमेर में 46.4 डिग्री तापमान सबसे अधिक

03, May 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 8

राजस्थान में अप्रैल 2025 की शुरुआत से ही तेज गर्मी का दौर देखने को मिला। हालांकि महीने के मध्य में कुछ स्थानों पर बारिश और आंधी ने थोड़ी राहत दी, लेकिन माह के अंत तक गर्मी ने फिर से अपना कहर बरपाया और कई शहरों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया।

30 अप्रैल को जैसलमेर में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अप्रैल महीने में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। वहीं, बाड़मेर में पिछले 10 वर्षों में अप्रैल का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ। इसी तरह कोटा और जोधपुर में भी इस अप्रैल ने बीते 5 सालों के गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

अप्रैल के पहले सप्ताह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 43 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा, चूरू, बीकानेर, फलोदी, श्रीगंगानगर और जोधपुर जैसे शहरों में तेज गर्मी महसूस की गई। बाड़मेर में तो तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

बीकानेर, फलोदी, श्रीगंगानगर, चूरू और चित्तौड़गढ़ में तापमान औसत से 5 से 7 डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ। हालांकि, 10 और 11 अप्रैल को आए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़, अलवर, सीकर, डीडवाना-कुचामन और नागौर में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे कुछ दिनों के लिए तापमान में गिरावट आई और लोगों को राहत मिली थी।

लेकिन इस अस्थायी राहत के बाद तापमान ने फिर रफ्तार पकड़ी और अप्रैल के अंत तक प्रदेश के कई हिस्सों में लू जैसे हालात बन गए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी गर्मी के तीखे तेवर जारी रहने की चेतावनी दी है।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top