मनोरंजन

मनोज मुंतशिर का बड़ा बयान: देश को अंदरूनी कीटाणु बमो से खतरा ट्रंप की मध्यस्थता खारिज

23, May 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 6

मशहूर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत को असली खतरा पाकिस्तान के परमाणु बम से नहीं, बल्कि देश के भीतर मौजूद उन लोगों से है जो राष्ट्रहित के खिलाफ काम करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को "कीटाणु बम" करार देते हुए कहा कि इनका सफाया बेहद जरूरी है। मनोज मुंतशिर ने यह भी कहा कि यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है क्योंकि उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। अगर वे देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो यह बेहद चिंताजनक है और उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

'ऑपरेशन सिंदूर' पर उठ रहे सवालों को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इतिहास में भगवान राम और कृष्ण जैसे महापुरुषों पर भी सवाल उठाए गए, तो आज किसी अभियान पर सवाल उठना नया नहीं है। लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि यह समय सेना और देश के शौर्य को गर्व के साथ मनाने का है, न कि उस पर लगातार सवाल उठाने का।

इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच के विवादों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है, और खासतौर पर कश्मीर भारत का आंतरिक विषय है। इसमें किसी तीसरे देश या बाहरी ताकत की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। भारत हमेशा अपने वचनों और समझौतों पर अडिग रहा है, और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना पूरी तरह अनुचित है।

 

 



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top