राजस्थान

कैप्टन अमित भारद्वाज के 28 वे  बलिदान दिवस पर तिरंगा रैली एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

18, May 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 25

17 में 2025 जयपुर कैप्टन अमित भारद्वाज मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उनके 26 में बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता केशव गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक तिरंगा रैली एवं रक्तदान का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें स्थानीय नागरिक एवं सैनिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के उपलक्ष में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभ आरंभ भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद द्वारा शाहिद सगत सिंह चौक से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया । इस तिरंगा रैली में 60 महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया तथा शहर के मुख्य इलाकों से होती हुई मालवीय नगर स्थित अमित भारद्वाज स्मारक पर संपन्न हुई । रैली का शहर में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा पुष्पों द्वारा अभिनंदन किया गया । 
कार्यक्रम के दूसरे भाग जिसके अंतर्गत कैप्टन अमित भारद्वाज स्मारक पर पुष्पांजलि एवं गार्ड ऑफ ऑनर के साथ वीर बलिदानी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 61 सब एरिया जीओसी मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा रहे। इसके साथ-साथ रक्तदान के कार्यक्रम की जनरल रोहित मेहरोत्रा द्वारा फीता काटकर शुरुआत की गई । नागरिकों में कार्यक्रम के दौरान उत्साह एवं जोश साफ देखा जा सकता था कार्यक्रम के बीच-बीच में भारत मां अमर रहे के जयकारों से इलाका गूंजता हुआ महसूस किया गया। के जवान और जयपुर के नागरिकों की इसमें सहभागिता रही और 204 यूनिट रक्त एस एम एस हॉस्पिटल और संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम ने एकत्रित किया ।

कार्यक्रम में शहर के वशिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ बलिदानी कैप्टन अमित भारद्वाज के परिवार द्वारा पुष्पांजलि दी गई जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति प्राप्त की थी। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए कर्नल देव आनंद ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के नागरिकों के उत्साह एवं सैनिकों के सम्मान में भावना प्रकट इस प्रकार के कार्यक्रम की अहमियत और भी बढ़ जाती है। 

 भूतपूर्व सैनिक विकास समिति प्रदेश महामंत्री कमांडो मुकेश दोई , अधिवक्ता केशव गुर्जर, डॉ बीएल जतावत, डॉ अमित शर्मा, डॉक्टर साधना शर्मा, प्रतिभा शर्मा, भावना, श्रीमती सुनीता ने वीर बलिदानी के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए ।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top