
बीकानेर: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को पहली बार राजस्थान के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी बीकानेर के देशनोक में प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्मित आधुनिक देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। देशनोक से भारत-पाकिस्तान सीमा लगभग 200 किलोमीटर दूर है। इस दौरे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ होंगे।
श्रीगंगानगर में ड्रोन गिरने से हड़कंप
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में गुरुवार सुबह 9:45 बजे गांव 12 ए के एक खेत में 5 से 7 फीट लंबा ड्रोन गिरा। ग्रामीणों ने तुरंत अनूपगढ़ पुलिस को सूचना दी। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और बीएसएफ को सूचित किया। बीएसएफ की टीम ने जांच शुरू की। ड्रोन का कैमरा टूटकर अलग गिरा हुआ मिला। भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव को देखते हुए इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
सीजफायर के बाद तनोट माता मंदिर में पर्यटन शुरू
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण जैसलमेर के रामगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक थी। तनोट नाका पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चेकिंग कर रही थीं। सीजफायर के बाद स्थिति सामान्य होने पर अस्थाई चौकी हटा दी गई है। अब तनोट माता मंदिर में पर्यटकों की आवाजाही पहले की तरह शुरू हो गई है। बीएसएफ ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया।
सीएम भजनलाल शर्मा और नीरज के पवन को धमकी
गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल परिषद के अध्यक्ष (आईएएस) नीरज के पवन को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। ईमेल में लिखा गया कि यदि रेप पीड़िता के मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो सीएम की हत्या कर उनके टुकड़े कर दिए जाएंगे। नीरज के पवन को धमकी देते हुए लिखा गया कि उन्हें टुकड़ों में काटकर काले सूटकेस में पैक कर दिया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को जयपुर में ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न केवल सैन्य बल्कि एक बड़ी कूटनीतिक लड़ाई भी जीती है। जल समझौते पर दुनिया को स्पष्ट कर दिया गया कि जब तक हालात सामान्य नहीं होंगे, इस पर पुनर्विचार नहीं होगा।” उन्होंने भारत को दुनिया की चौथी महाशक्ति बताते हुए कहा कि जल्द ही देश तीसरी महाशक्ति बनेगा। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार से दुनिया को संदेश दिया और ब्रह्मोस व आकाश जैसे हथियारों की ताकत से भारत की अस्मिता को साबित किया।