
आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आगमन मंगलवार को भी जारी है। देशभर से आए श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं, और अब तक इस पवित्र स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 63 करोड़ को पार कर गई है। महाशिवरात्रि के इस अवसर पर प्रयागराज में विशेष तैयारियां की गई हैं।
प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र मांदड़ ने महाशिवरात्रि के लिए तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "हमारी पूरी तैयारी है। सभी शिवालयों में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम किए गए हैं।" इसके अलावा, महाकुंभ के महाशिवरात्रि स्नान के दौरान बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए 6 और आईपीएस अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है। पहले से ही 40 से ज्यादा आईपीएस अफसरों की ड्यूटी लगी हुई है।
डीएम ने यह भी बताया, "सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराया जा सके। अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं।"
सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 26 फरवरी को शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक गंगा और संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ से भी अधिक हो सकती है।
इस विशाल भीड़ को देखते हुए, मेला क्षेत्र को आज शाम 4:00 बजे से "नो व्हीकल जोन" घोषित कर दिया गया है, जबकि कमिश्नरेट प्रयागराज शाम 6:00 बजे से "नो व्हीकल जोन" होगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी स्नान घाटों पर डुबकी लगाएं। विशेष रूप से दक्षिणी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु ऐरावत घाट पर स्नान कर सकते हैं।
आज सुबह 10:00 बजे तक 50.76 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सिलसिला लगातार जारी है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 63.87 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos