अपराध

"हापुड़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरोह का किया पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार"

25, Feb 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 99

हापुड़ की पिलखुवा थाना पुलिस और स्वाट टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया और दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये लुटेरे पिलखुवा में गैस एजेंसी के मुनीम से 3 लाख 21 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से 1 लाख 30 हजार रुपये की नगदी, एक हैंडबैग, अवैध तमंचा और कारतूस, और लूट के पैसों से खरीदी गई बाइक बरामद की है।

पकड़े गए लुटेरे गुलफाम (गुल्लन खां का पुत्र) और बिजेंद्र (छज्जू सिंह का पुत्र) दोनों बुलंदशहर के निवासी हैं। इन बदमाशों ने 2014 में अहमदाबाद में 1 करोड़ 95 लाख रुपये की लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा, उन्होंने गाजियाबाद में पेट्रोल पंप से भी लाखों रुपये की लूट की थी। पुलिस अब फरार चल रहे लुटेरों के एक अन्य साथी की तलाश कर रही है।

हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह के मुताबिक, 4 जनवरी को गैस एजेंसी के मुनीम से हुई लूट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और लुटेरों की तलाश शुरू की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top