
जयपुर। जिला प्रशाशन 1 मार्च से 4 मार्च तक जवाहर कला केंद्र में स्वाथ्य मेले का आयोजन करेगा जिसमे घरेलु व्यक्तियों को आयुर्वेदिक उपचार के लिए प्रोत्साही किया जाएगा, जिससे उनकी तकलीफो को राहत मिल सके। यह कार्यक्रम आयुष भारत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
डेप्युटी चीफ मिनिस्टर प्रेमचंद बैरवा इस मेले के उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहेगे, जयपुर की मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट मंजू शर्मा, मालवीय नगर की मेंबर ऑफ़ लेजिस्लेटिव असेंबली कालीचरण सराफ और जयपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन ग्रेटर की मेयर सौम्य गुर्जर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, यह कहना है अधिकारियो का।
हमने अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठा वाले विशेषज्ञ को भी न्योता भेजा है ताकि वह मोजूद लोगो को आयुर्वेदिक उपचार के फायदे उजागर कर सके। आयोजकों का कहना है कि यह एक उत्कृष्ट अवसर होगा मरीज़ो के लिए और उनके परिजनों के लिए क्युकि उनको सीधे स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वालो से सलाह लेने का मौका मिलेगा।
अधिकारियो ने बताया की संघ सरकार ने आयुर्वेदिक उपचार, आयुष योजना के अंतर्गत प्रदान किया जा रहा है, जो सितम्बर 2024 में आयुष योजना में निगमित किया गया था।
डाक्टर बत्ती लाल बैरवा, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेदा विभाग और नोडल ऑफिसर इस मेले के, अनेक समिति की बैठकों के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos