राजनीति

"सीएम योगी का बड़ा दावा: 2027 में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी"

25, Feb 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 36

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया। उन्होंने महाकुंभ और अन्य मुद्दों पर समाजवादी पार्टी (सपा) की आलोचना की और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। सीएम योगी ने विश्वास व्यक्त किया कि अगले चुनाव में भी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की ही सरकार बनेगी।

सीएम ने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि "आपके शासन में उत्तर प्रदेश क्यों पिछड़ा था, और आज जो राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है, उसके पीछे कोई तो वजह होगी।" उन्होंने एक चिंतक का उद्धरण देते हुए कहा, "समस्या पर ध्यान देने से बहाने मिलते हैं, लेकिन समाधान पर ध्यान देने से रास्ते निकलते हैं।" साथ ही, सीएम योगी ने यह भी कहा, "समय कभी उत्तम नहीं आता, उसे उत्तम बनाना पड़ता है।"

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जीवन की राह आसान नहीं होती, लेकिन खुद को मजबूत बनाना जरूरी है।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top