
IND vs ENG: यह शुभमन गिल के वनडे करियर का 7वां शतक है. भारतीय ओपनर ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. साथ ही अब तक अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.
Shubman Gill Century: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. यह शुभमन गिल के वनडे करियर का 7वां शतक है. भारतीय ओपनर ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. साथ ही अब तक अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 116 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. विराट कोहली 55 गेंदों पर 52 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन शुभमन गिल ने अपनी दमदार बल्लेबाजी को जारी रखा.
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos