मनोरंजन

फेमस रणवीर अल्लाहबदीया ने महिलाओ के कपड़ो पर कमेंट से लेकर gym में और 5 अलग कंट्रोवर्सी में भाग लिया हैं।

12, Feb 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 24

फेमस डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अपने अश्लील बयान को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. कई सेलेब्स ने भी रणवीर को काफी ट्रोल किया है. हालांकि ये पहली बार नहीं हैं जब रणवीर अपने बयान के चलते विवादों में फंसे हों. इससे पहले वे 5 बार कांट्रोवर्सी में रह चुके हैं.
साल 2021 में रणवीर इलहाबादिया ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक ट्वीट किया था जिस पर काफी हंगामा हो गया था.
रणवीर ने लिखा था, “ कुर्ता पहनने वाली महिलाएं आदमियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देती हैं.” इस स्टेटमेंट के बाद रणवीर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. लोगों ने उनके सोचने के तरीके पर सवाल खड़े किए थे.
साल 2023 में, उन्होंने एक बार अपने पॉडकास्ट पर एक वकील से उन लोगों के नाम बताने को कहा जिन्हें भारत छोड़ देना चाहिए और वकील ने एक पत्रकार और इतिहासकार रोमिला थापर और इरफान हबीब का नाम लिया था. इस क्लिप के वायरल होन के बाद काफी हंगामा हुआ था. हालांकि रणवीर ने इसे अपने यूट्यूब चैनल से हटाने से इनकार कर दिया था.
साल 2024 में, केरल के मलप्पुरम के एक गांव में इस्लामिक कानून लागू करने के बारे में अपने शो में असत्यापित दावा करने को लेकर भी रणवीर इलाहाबादिया को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
इलाहाबादिया को कई बार उनके शो, "मौत के बारे में सोचते हो?" के लिए भी ट्रोल किया गया है. पिछले साल वह खुद मौत को बेहद नजदीक से महसूस कर चुके हैं.इलाहाबादिया ने दावा किया था कि वे गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए, समंदर में लगभग डूबते-डूबते बचे थे.



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top