आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहे है। अमानतुल्लाह के ऊपर दिल्ली पुलिस मकोका लगाने की योजना कर रही है. हालांकि इससे पहले सोमवार को दर्ज एफआईआर में पुलिस ने सुनियोजित अपराध और दंगे से जुड़ी धाराएं भी अमानतुल्लाह खान के ऊपर लगाई थी, जो की गंभीर अपराध है।
अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगे है कि, उन्होंने हत्या के प्रयास के मामले में क्षणिक आरोपी की हिरासत से भागने में सहायता की, इस मामले में पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान फरार हैं।
वहीं ओखला विधायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है और कहा है कि वो कहीं भी भागे नहीं हैं. वो अपनी विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। अमानतुल्लाह खान ने बताया की, ''दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे आरोपो में फंसा रहे हैं, दिल्ली पुलिस जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने आई थी, उसकी जमानत हो रखी है, उसने पेपर दिखा दिया तो पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए मुझे झूठे आरोपो में फंसा रही है। ''
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos