
अजमेर। राज्य सरकार ने आर.टी.डी.सी. के होटल खादिम का नाम परिवर्तन करने के बाद, किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम भी बदल कर महर्षि दयानन्द मेमोरियल विश्रांति गृह (रेस्ट हाउस) रख दिया है।
यह बिल्डिंग अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने स्तिथ है, इसका निर्माण 1911 में हुआ था और 1 साल के अंतर्गत ये तैयार हो चुकी थी। जिला प्रशाशन इस होटल और गेस्ट हाउस का सञ्चालन करते है।
विधान सभा क स्पीकर और अजमेर नार्थ के मेंबर ऑफ़ लेजिस्लेटिव असेंबली, वासुदेव देवनानी ने चेष्टा की थी कि इन भवन का नाम परिवर्तन होना चाहिए क्युकी यह अंग्रेज़ो की गुलामी के दिन याद दिलाती है।
राजस्थान के संयोग विभाग ने सुचना जारी करते हुए मंगलवार शाम को बताया कि किंग एडवर्ड मेमोरियल भवन का नाम अबसे महर्षि दयानन्द मेमोरियल विश्रांति गृह कहलवाया जाएगाऔर इसकी वजह यह है की महर्षि दयानन्द ने अपने जीवन के अंतिम दिन अजमेर के गुज़ारे थे और उनको आगरा गेट के पास मुक्ति धाम में दाह संस्कार किया गया था।
पिछले साल 4 मार्च को महर्षि दयानद सरस्वती जयंती का जश्न मानते हुए देवनानी ने घोषणा की थी के किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम हिन्दू क्रन्तिकारी को सम्मान देने के लिए परिवर्तन किया, हम उनकी वजह से अंग्रेजो की गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुए है। इसी प्रकार 19 नवंबर को होटल खादिम का नाम बदल कर होटल अजयमेरु किया गया था।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos