
राजस्थान के कोटा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। NEET की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय छात्र की चाय की थड़ी पर बैठे-बैठे अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। पास में खड़ी एम्बुलेंस से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की है। थाना एएसआई अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्र की पहचान देवकरण (21) के रूप में हुई है, जो पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गढ़वाड़ा गांव का रहने वाला था। देवकरण नवंबर 2024 में कोटा आया था और यहां रहकर NEET की तैयारी कर रहा था।
सुबह लाइब्रेरी से लौटते समय हुई घटना
एएसआई ने बताया कि देवकरण रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी 7:15 बजे लाइब्रेरी पहुंचा था। करीब 7:58 बजे वह लाइब्रेरी से बाहर निकला और पास की ही एक चाय की थड़ी पर पहुंचा। उसने महिला दुकानदार से चाय बनाने को कहा और पट्टी पर बैठ गया। चाय बनने के इंतजार में बैठा ही था कि अचानक वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा।
एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन नहीं बच सका
घटना स्थल के पास ही एक सरकारी डिस्पेंसरी में 108 एम्बुलेंस खड़ी थी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे एम्बुलेंस की मदद से एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले से दिल की बीमारी थी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, देवकरण के दिल में छेद था और डेढ़ साल पहले उसका ऑपरेशन भी हुआ था। वह लगातार दवाइयां ले रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का लगता है, हालांकि मौत के असली कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।
परिवार को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना ने कोटा में फिर से छात्रों की सेहत और तनावपूर्ण जीवनशैली को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos