
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सदन में एक बयान दिया, जिसके बाद देशभर में विवाद उठ गया और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। सुमन ने कहा, "गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, भारी पड़ेगा। अगर ये कहेंगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हम कहेंगे कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।"
उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों एक बैठक में तोप, तलवार और सूरजमल की तलवार का जिक्र किया, जो कभी अंग्रेजों के सिर काटती थी, लेकिन कभी भी गरीबों पर नहीं चली। सुमन ने करणी सेना पर भी हमला करते हुए कहा कि चीन से हमारी जमीन छीन ली गई है, तो करणी सेना को वहां जाकर भारत की रक्षा करनी चाहिए।
सपा सांसद ने कहा कि यह लड़ाई उन लोगों से है जिन्होंने राजस्थान में दलित नेता के मंदिर जाने पर मंदिर को गंगाजल से धोने की कोशिश की थी। उन्होंने मुसलमानों को बाबर से नहीं, बल्कि मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानने वाला बताया। 19 अप्रैल को अखिलेश यादव के आने की बात करते हुए सुमन ने कहा कि सामाजिक न्याय की ताकतों की विजय होगी।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos