व्यापार

भारतीय शेयर बाजार में बूस्टर डोज: सेंसेक्स और निफ्टी ने किया नया रिकॉर्ड

15, Apr 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 11

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में राहत देने के फैसले ने वैश्विक बाजारों को एक बूस्टर डोज दिया है। इसका असर न सिर्फ वॉल स्ट्रीट पर देखा गया, बल्कि जापान समेत एशियाई बाजारों में भी रौनक लौट आई है।

भारतीय शेयर बाजार ने भी मंगलवार को इस सकारात्मक माहौल का फायदा उठाया। ट्रेडिंग के शुरुआती 10 सेकेंड में ही करीब 6 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप बढ़ गया। बाजार में निवेशकों की तरफ से जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली।

सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 1576.45 अंक (करीब 2.10%) की उछाल के साथ 76,733.71 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 470 अंक यानी 2.06% चढ़कर 23,298.75 के स्तर पर आ गया।

बैंक निफ्टी में भी ज़बरदस्त उछाल देखा गया — यह 1100 अंकों से ज्यादा चढ़ गया।

इस दौरान जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, उनमें टाटा मोटर्स, HDFC, भारतीय एयरटेल, L&T और M&M शामिल हैं। ये सभी निफ्टी के टॉप गेनर बने।

इसके अलावा, बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर करीब 3.5% तक चढ़ गए। टाटा मोटर्स ने 5% की छलांग लगाते हुए निफ्टी का टॉप गेनर बनने का खिताब हासिल किया।

आईटी, मेटल और रियल एस्टेट (रियल्टी) सेक्टर्स में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई, जिससे पूरे बाजार में उत्साह का माहौल बन गया।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top