भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट कर बाबा साहेब के योगदान को याद किया। उन्होंने विशेष रूप से संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में अंबेडकर की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के तर्कों का बाबा साहेब ने बेहद ठोस जवाब दिया था।
राज ठाकरे ने लिखा कि संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के शुरुआती दौर में बाबा साहेब ने न केवल आंदोलन का समर्थन किया था, बल्कि अपनी पार्टी शेड्यूल्ड कास्ट्स फेडरेशन को भी इसके साथ खड़ा किया। उन्होंने आंदोलन के नेताओं से कहा था कि उनका संगठन “संयुक्त महाराष्ट्र समिति के साथ जिब्राल्टर की चट्टान की तरह खड़ा रहेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि उस समय 'राजगृह' बाबा साहेब का निवास आंदोलन की बैठकों का प्रमुख केंद्र बना था, जहां उनके दादा प्रभोधनकार ठाकरे भी शामिल होते थे।
राज ठाकरे ने आगे कहा कि बाबा साहेब ने 1948 में धार आयोग के समक्ष अपने बयान में मराठी भाषियों के लिए अलग राज्य की जोरदार वकालत की थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि मुंबई, मराठी पहचान का अभिन्न हिस्सा है और भाषाई विविधता के बावजूद उसकी मूल पहचान को नकारा नहीं जा सकता।
राज ठाकरे ने इस अवसर पर यह भी कहा कि आज जब मराठी भाषा और लोगों को मुंबई में फिर से पीछे धकेलने की कोशिश हो रही है, तब हमें बाबा साहेब जैसे महापुरुषों के बलिदान को याद रखना चाहिए। उन्होंने सभी मराठी लोगों से एकजुट होने और जाति-धर्म की दीवारें तोड़कर एक मजबूत महाराष्ट्र के निर्माण की शपथ लेने का आह्वान किया।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos