खेल

दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी गलती पर BCCI सख्त, अक्षर पटेल पर लगा भारी फाइन

14, Apr 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 17

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार पहली हार का सामना करना पड़ा। रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीजन के पहले घरेलू मुकाबले में दिल्ली को मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें तिलक वर्मा (59) और रयान रिकेल्टन (41) की शानदार पारियां शामिल रहीं।"

"लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही और करुण नायर ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही टीम का संतुलन बिगड़ गया। 12वें ओवर में जब नायर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 135 रन था और जीत के लिए 50 गेंदों में 71 रन चाहिए थे। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज लंबा नहीं टिक पाया और टीम 193 रनों पर ऑलआउट हो गई।"

"मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर करण शर्मा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। वहीं, इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को स्लो ओवर रेट के कारण बीसीसीआई द्वारा 12 लाख रुपये का जुर्माना झेलना पड़ा।"

दिल्ली कैपिटल्स समय सीमा के अंदर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई, इसलिए कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया. क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है इसलिए उनपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया.

दिल्ली कैपिटल्स के 3 बल्लेबाज लगातार 3 गेंदों पर रन आउट हुए, ये खास हैट्रिक जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए 19वें ओवर में आई. ओवर की चौथी गेंद पर आशुतोष शर्मा (17), पांचवी गेंद पर कुलदीप शर्मा (1) और आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा (0) रन आउट हुए. दिल्ली कैपिटल्स इस हार के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, उसने 5 में से 4 मैच जीते हैं. मुंबई इंडियंस जीतकर अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ गई है. 



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top