मनोरंजन

"‘केसरी 2’ का प्रमोशन शुरू, अक्षय-माधवन का कूल अंदाज़ और अनन्या की अनारकली ने जीता दिल"

14, Apr 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 27

इतजार खत्म होने को है! ‘केसरी 2’ का दमदार ट्रेलर आते ही फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की इस फिल्म में जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म की स्टार कास्ट प्रमोशन में बिज़ी है, और हर जगह इनके लुक्स और जोश की चर्चा हो रही है!

केसरी 2 के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार आज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान खिलाड़ी कुमार लाइट ब्लू कलर की हाफ शर्ट और पैंट में कूल लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे.

वहीं आर माधवन भी केसरी 2 के प्रमोशन के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर व्हाइट कलर के कुर्ते पायजामे में जंच रहे थे. 

वहीं आर माधवन और अक्षय कुमार ने एयरपोर्ट पर साथ में पैप्स के लिए पोज भी दिए. इस दौरान दोनों एक्टर स्माइल करते हुए नजर आए.

वहीं केसरी 2 में अहम रोल प्ले कर रहीं अनन्या पांडे भी एयरपोर्ट पहुंची थीं. अनन्या इस दौरान ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में बेहद प्यारी लग रही थीं.
 



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top