
जयपुर के खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹1 लाख 18 हजार रुपए की नकद राशि भी बरामद की है। यह कार्रवाई डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में की गई, जिनके आदेश पर सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संभावित जुआ अड्डों पर एक साथ दबिश दी।
डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जयपुर शहर में आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी और अवैध जुआ पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में खोह नागोरियान थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय जुआ अड्डे पर छापा मारा और सात लोगों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सीआई ओमप्रकाश और उनकी टीम ने की।
राकेश शर्मा (35) – निवासी मनोहरपुरिया, थाना सदर सांगानेर
सोनू सैनी (32) – निवासी अमराका की ढाणी, थाना जयसिंहपुरा खोर
राकेश मीना (32) – निवासी बड़ी का बास, थाना जयसिंहपुरा खोर
प्रेम प्रकाश खंडेलवाल (43) – निवासी जयपुर
रईस खान (42) – निवासी पाटियों की ढाणी, थाना खोह नागोरियान
मुकेश सैनी (33) – निवासी बस्सी वालों की ढाणी, थाना जयसिंहपुरा खोर
देवेंद्र कुमार मीना (30) – निवासी फकिरियों की वाणी, थाना आधी, जयपुर ग्रामीण
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos