
8 फरवरी 2024 को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से जो कहानियां सामने आईं, उन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इन कहानियों की पीड़ित अलग-अलग थीं, मगर उनकी आपबीती लगभग एक जैसी थी—यौन शोषण, गैंगरेप और जमीन कब्जाने की दर्दनाक घटनाएं, जिनमें मुख्य आरोपी था तृणमूल कांग्रेस (TMC) का पूर्व नेता शाहजहां शेख और उसके दो साथी।
एक पीड़िता ने बताया, "ये सब होते-होते 13 साल निकल गए। शाहजहां शेख और उसके लोग जिसे पसंद करते, उसे पार्टी मीटिंग के बहाने ऑफिस बुला लेते। कई दिन तक वहीं रोकते। मैं मना करती रही, लेकिन जब उन्होंने मेरे पति को उठा लिया और पीटा, तब मैं मजबूरी में ऑफिस गई।"
इस मामले में 19 अलग-अलग शिकायतें दर्ज हुईं, जिन्हें बाद में कोर्ट के आदेश पर एक साथ जोड़ा गया। आरोपों में सेक्शुअल हैरेसमेंट, गैंगरेप और जबरन जमीन कब्जाना शामिल था। यह केस 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जबरदस्त तरीके से उछला।
बीजेपी ने इस केस की प्रमुख पीड़िता रेखा पात्रा को बशीरहाट लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया। चुनावी माहौल में यह मुद्दा सुर्खियों में रहा। लेकिन ठीक चुनाव से पहले, TMC ने एक वायरल वीडियो जारी किया जिसमें BJP नेता गंगाधर कोयल यह कहते नजर आए कि संदेशखाली केस फर्जी था और सब कुछ सुवेंदु अधिकारी के इशारों पर हुआ।
चुनाव खत्म हुए महीनों बीत चुके हैं, लेकिन दैनिक भास्कर की टीम ने हाल ही में कोलकाता से करीब 3 घंटे का सफर तय कर जब संदेशखाली का दौरा किया, तो देखा कि पीड़ित महिलाएं आज भी डरी हुई हैं। गांववालों ने बताया कि शाहजहां शेख के लोग आज भी उन्हें धमकाते हैं और अब भी गांव में उनका अनदेखा दबदबा बना हुआ है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos