
आज 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगरा ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है, ताकि लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न हो। डॉ. अंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा और आवास विकास सेक्टर 11 में लगने वाली भीम नगरी के कारण 14 अप्रैल से 18 अप्रैल की रात 2 बजे तक कुछ मार्गों पर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। नगला पद्मा से रोहता चौराहे तक का रास्ता भी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा, 14 अप्रैल को शहर में नो एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी और भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, जबकि 15 से 17 अप्रैल तक नो एंट्री रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक ही खुलेगी।
ट्रैफिक डायवर्जन के तहत मथुरा से आने वाला यातायात एमएच-19 से होकर फिरोजाबाद की ओर जाएगा, वहीं फिरोजाबाद से मथुरा की ओर जाने वाला यातायात भी नेशनल हाईवे 19 के रास्ते चलेगा। फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से होकर निकलेंगे। रामबाग की ओर जाने वाले वाहन टेडी बगिया पर आयोजित अंबेडकर महोत्सव को ध्यान में रखते हुए कुबेरपुर कट, खंदौली कट और यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। शाहदरा चुंगी से अलीगढ़ और हाथरस की ओर जाने वाले वाहन भी कुबेरपुर और खंदौली कट के जरिए यमुना एक्सप्रेसवे से होकर जाएंगे, जबकि ग्वालियर और जयपुर की ओर से अलीगढ़ जाने वाले वाहन दक्षिणी बाइपास होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन रूट डायवर्जनों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में न जाएं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos