उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का नागरिकों ने जताया आभार : खातीपुरा पुलिया से राम मंदिर 100 फुट सड़क निर्माण जल्दी शुरू .... 20 मार्च 2025 जयपुर, झोटवाड़ा विधायक उप- मुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री दिया कुमारी जी के आदेशानुसार उपमुख्यमंत्री प्रतिनिधि एवं नगर निगम विद्याधर नगर जोन प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड नंबर 38 का दौरा किया। 2 मार्च को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नागरिकों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं के अंतर्गत फुलेरा से जयपुर रेलवे स्टेशन तक (100 फीट सड़क) के खातीपुरा पुलिया से राम मंदिर हिस्से को पूरा किए जाने के बाबत जमीनी सर्वे करने प्रतिनिधि मंडल ने सड़क निर्माण को शुरू करने हेतु दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल में उपमुख्यमंत्री ऑफिस से श्री विकास जी एवं नगर निगम के प्रतिनिधि के रूप में उपयुक्त विद्याधर नगर जोन मुकेश वर्मा एवं एऐ ई अन राजोरिया तथा निगम रजिस्ट्रार पदम सिंह मौजूद रहे। वार्ड नंबर 38 के पार्षद सुमेर सिंह जोधा के नेतृत्व में वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रतिनिधिमंडल को इलाके का दौरा करवाया। प्रतिनिधि मंडल ने सड़क निर्माण का कार्य जल्दी शुरू किए जाने की बात कही। कर्नल देव आनंद ने वार्ड 38 पार्षद सुमेर सिंह जोधा के कार्यों एवं प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्रतिनिधि मंडल का धन्यवाद किया एवं एक ध्वनि में विधायक एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी द्वारा कई वर्षों से रुके हुए सड़क निर्माण को पूर्ण करने के प्रयासों के लिए मौजूद नागरिकों ने धन्यवाद किया । इलाके में पीने के पानी की समस्या निवारण हेतु ओवरहेड वाटर टैंक की जरूरत एवं डहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए झोटवाड़ा नीवासियो के लिए उचित अंडरपास या ओवर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को प्रतिनिधिमंडल के सामने रखते हुए उम्मीद जताई कि इनका भी समाधान जल्दी ही होगा। वार्ड 38 पार्षद समर सिंह जोधा, नगर निगम ए ई एन राजोरिया, अमित कुमार , नगर निगम रजिस्ट्रार पदम सिंह , महेंद्र सिंह तंवर, गुमान सिंह धमोरा ,सूबेदार मेजर मोहन सिंह राठौड़ , भंवर सिंह बड़वाली, नंद किशोर कुमावत, कैप्टन महेंद्र सिंह राठौड, सुगन सिंह तंवर व अन्य गणमान्य वार्डवासी उपस्थित रहे
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos