
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट से नुकसान के दावों को गलत बताया है। बोर्ड के मुताबिक, पाकिस्तान को इस आयोजन से करीब 10 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ।
PCB प्रवक्ता आमिर मीर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जावेद मुर्तजा ने कहा कि टूर्नामेंट का खर्च आईसीसी ने उठाया, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टिकट बिक्री और अन्य माध्यमों से मुनाफा कमाया। इसके अलावा, आईसीसी PCB को लगभग 3 मिलियन डॉलर देगा।
आमिर मीर के अनुसार, इस आयोजन से पाकिस्तान को वित्तीय मजबूती मिली और अब PCB दुनिया के टॉप-3 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में शामिल हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड ने टैक्स के रूप में लगभग 40 मिलियन रुपए चुकाए।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos