मनोरंजन

शशी कपूर बिरथ एनिवर्सरी: शशी कपूर ने 12 इंग्लिश फिल्मो में काम किया था, जाने ये रोचक बाते?

18, Mar 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 33

 87th Birth Anniversary of shashi kapoor: शशि कप्पोर बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता थे उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मे दी थी, जो की सुपर डुपेर हिट गयी थी. पर आप ये जानते नहीं होंगे की उन्होंने इंटरनेशनल फिल्मो में भी काम किया था.

बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता शशि कपूर की आज 87वीं जयंती है. अभिनेता का चार्म, टैलेंट और सिनेमाई विरासत जनरेशन को इंस्पायर करती रहती है, शशि कपूर को दीवार, कभी-कभी और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी क्लासिक फिल्मों में उनके बेजोड़ अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने थिएटर और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

अभिनय से हटकर, एक निर्माता और थिएटर आर्टिस्ट के रूप में उनके काम ने भारतीय कहानी कहने को आकार देने में मदद की. इस खास दिन पर चलिए यहां शशि कपूर से जुड़ी पांच अनसुनी बातें जानते हैं.

1: शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर था. बाद में उन्होंने अपना नाम शशि रख लिया था. फिल्मो में वे अपने इसी नाम से फेमस हुए थे.

2: शशि कपूर ने तमाम बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया था. वहीं वे उन कुछ बॉलीवुड अभिनेताओं में से भी एक थे, जिन्होंने 12 अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में काम कर इंटरनेशनल सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई थी. शशि कपूर ने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शंस के साथ बड़े पैमाने पर कोलैबोरेशन किया था जिसमें द हाउसहोल्डर, शेक्सपियर वाला, बॉम्बे टॉकी, हीट एंड डस्ट जैसी शानदार फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग की थी.

3: शशि कपूर ने 1950 की फिल्म संग्राम में भी काम किया था. उन्होंने फिल्म में अशोक कुमार के किरदार के छोटे वर्जन की भूमिका निभाई थी, एक लीडिंग बॉलीवुड स्टार बनने से पहले, वह आग (1948) और आवारा (1951) जैसी फिल्मों में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे.

4: शशि कपूर ने 1970 के दशक के अंत में फिल्म वालास नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस स्थापित किया था. इस बैनर के ज़रिए उन्होंने कई क्रिटिक्स द्वारा सराही गई कई फ़िल्में बनाईं, जो कमर्शियल बॉलीवुड मसाला फ़िल्मों के बजाय सार्थक और लीक से हटकर सिनेमा पर बेस्ड थीं. फिल्म वालास के तहत निर्मित कुछ शानदार फ़िल्मों में जुनून, कलयुग, विजेता, 36 चौरंगी लेन और उत्सव शामिल हैं.

5: शशि कपूर और उनकी पत्नी जेनिफर केंडल ने 5 नवंबर, 1978 को मुंबई में अपने पिता पृथ्वीराज कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए पृथ्वी थिएटर की स्थापना की थी. 



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top