
मुज्जफ्फरनगर में बदमाशों का आतंक, बाजार में गोली बारी, एक व्यक्ति हुआ घायल
एसडीपीओ सरैया अनुमंडल पदाधिकारी कुमार चंदन ने बताया कि बदमाशों के द्वारा एक स्थानीय कॉमेडियन यूटूबेर के घर के दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग की गयी हैं.
मुजफ्फरनगर में बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिला है. दो की संख्या में बाइक पर पहुंचे हथियार से लैस होकर बदमाशों ने पूरे बाजार में घूम-घूम कर फायरिंग कर तांडव मचाया है. इस घटना दौरान एक यूट्यूब के घर पर चढ़कर फायरिंगभी की गयी, घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बाइक सवार अपराधियों ने करीब दर्जन भर राऊंड से अधिक गोली बारी की.
इस दौरान में बाइक सवार अपराधी ने एक शख्स को गोली मार दी है जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. गोली का खोखा भी बरामद किया गया है. मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज बाजार का है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज बाजार में मनी मेराज एंड टीम के यूट्यूबर कॉमेडियन सैफुल अंसारी के घर पर चढ़कर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान घर के नीचे दुकान में भी फायरिंग कर दी. अचानक हुई गोलीबारी से पूरा इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वहीं गोली बारी की आवाज को सुन कर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos