
बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जल्द अपनी टीम का ऐलान करेंगे। माना जा रहा है कि अप्रैल माह में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हो जाएगी। करीब 7 महीने पहले मदन राठौड़ पहली बार पार्टी अध्यक्ष बने थे, लेकिन वे पुरानी टीम के साथ ही काम कर रहे थे।
अब उनका नए सिरे से पार्टी अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन हुआ है। अब वे अपनी टीम तैयार करेंगे। माना जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष की नई टीम में अधिकतर नए चेहरे देखने को मिलेंगे। मौजूदा प्रदेश कार्यकारिणी में से 50 प्रतिशत से ज्यादा नेता बाहर होंगे।
मदन राठौड़ का कार्यकाल करीब तीन साल का है। ऐसे में उनकी नई टीम भविष्य के हिसाब से तैयार होगी। जिससे आने वाले समय में पार्टी प्रदेश में अधिक मजबूत हो सके।
क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन के हिसाब से होगी टीम राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव साल 2028 में होगा। वहीं, मदन राठौड़ का कार्यकाल फरवरी 2028 तक है। ऐसे में उनकी नई टीम में पूरे राजस्थान का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। इसमें क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन का भी ध्यान रखा जाएगा।
मदन राठौड़ जिस टीम का ऐलान करेंगे, उसके अधिकतर सदस्य आने वाले विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ऐसे में जहां पार्टी मजबूत है, वहां किस तरह से पार्टी की पकड़ और मजबूत हो। वहीं, जहां पार्टी कमजोर है, वहां किस तरह से पार्टी को मजबूती मिले। इसे ध्यान में रखते हुए राठौड़ नई टीम का ऐलान कर सकते हैं।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos