
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से चला आंधी-बारिश का दौर आज से थम जाएगा। तीन दिन हुई बारिश से तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।
गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। मौसम विभाग ने आज भी भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद हल्के बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इसके अलावा तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है।
हल्की बूंदाबांदी हुई, बादल छाए
पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, अलवर, दौसा के एरिया में बादल छाए और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। जयपुर में भी दोपहर बाद आसमान में बादल छाए।
कल अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान कल 38.7 चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुआ।
35 डिग्री के आसपास रहा तापमान
कोटा में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.3, फलोदी में 35.2, धौलपुर में 35.5, बारां में 35.9, डूंगरपुर में 36.9, प्रतापगढ़ में 35.9, झुंझुनूं में 29.9, हनुमानगढ़ में 24.2, गंगानगर में 28.1, जोधपुर में 33.2, जैसलमेर में 32.2, उदयपुर में 34.8 और अजमेर में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos