कोटा न्यूज़। लोकसभा स्पीकर ॐ बिरला ने "सुपोषित माँ " अभियान के तीसरे चरण की शुरुवात कोटा में की और 1500 गर्भवती महिलाओ को पोषण किट बाटे, स्वास्थ्य सुरक्षा और उचित पोषण को प्राथमिकता देते हुए इस अभियान को अहम् माना। आने वाली पीढ़ी स्वस्थ हो इसलिए गरीब और अर्थशास्त्र से वंचित मिहिलाओँ की पहचान कर नौ महीने तक उनकी पूर्ण इलाज प्रक्रिया और पोषण का बंदोबस्त किया।
महिलाओ को स्वयं निर्भर करने की तैयारी
बिरला ने गरीब और वंचित वर्ग की महिलाओ को अनेक माध्यमों से प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसकी वजह से स्वयं देखभाल करने में सक्षम होंगी, साथ ही निशुल्क दवाइया भी उपलब्ध करने की कोशिश की जाएगी। इस अवस्था में निश्चित आमदनी हो सके इसलिए आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos