बिज़नेस इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने विज्ञापन से शुक्रवार तक सफलता पूर्वक भारी संख्या में जनता से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग से मांग बटोरी, अब निवेशक, शेयर अलॉटमेंट की अधिक जानकारी का इंतज़ार कर रहे है। आई.पि.ओ रजिस्ट्रार, मास सर्विस लिमिटेड के अनुसार, निवेशको को 4 जेनुअरी से सूचित कर दिया जाएगा।
कंपनी जल्द ही आई. पि. ओ. की लिस्ट फाइनल करेगी और 7 जेनुअरी, 2025 तक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कर देगी। जैसे ही लिस्ट फाइनल हो जाती है, कंपनी निवेशकों के डीमेट अकाउंट में 6 जेनुअरी 2025 को शेयर्स ट्रांसफर कर देगी, और असफल अधिक एप्लीकेशन मनी को रिफंड कर देगी।
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने प्राइस बेंड रूपीस 204-215 पर शेयर पे निर्धारित किया, 215 रूपए पर शेयर के मुताबिक 260.15 करोड के शेयर इशू किये, जिसमे 86 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर इशू किये जिनकी कीमत 184.90 करोड़ है और 35 लाख ऑफर फॉर सेल की श्रेणी में इशू किये जिसकी कीमत 75.25 करोड़ है। इसका स्टेटस जानने के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, आईपीओ रजिस्ट्रार के ऑफिसियल पोर्टल से जानकारी प्राप्त हो सकती है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos