कोटा इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर एवं साथियों के साथ जम्मू कश्मीर से आए प्रतिनिधि मंडल ने आज कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में नो वे दिन कोटा, सोली, दीगोद तथा सुल्तानपुर का दौरा किया । गुर्जर प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रत्याशी लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला जी के समर्थन में सुल्तानपुर रोड शो में हिस्सा लिया। कर्नल देव आनंद के नेतृत्व में कश्मीर के साथ देशभर से गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में गुर्जर समाज मैं बीजेपी के समर्थन में खासा सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला । प्रतिनिधि मंडल ने आज कोटा के गुमानपुरा मोहल्ला ,सोली एवं दीगोद मैं नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लिया। सभाओं में इलाके के नागरिक एवं समाज के प्रबुद्ध जनों से चर्चा करते हुए नरेंद्र मोदी जी द्वारा कश्मीर के गुर्जर बकरवाल समुदाय को हक दिए जाने के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चाएं की ।
भारतीय जनता पार्टी के"विजय संकल्प सामाजिक संपर्क एवं बैठक " अभियान के अंतर्गत 22 वे दिन के प्रवास के अंतर्गत करनाल देव आनंद गुर्जर अपनी साथियों के साथ कोटा सोली, दीगोद एवं सुल्तानपुर का दौरा किया तथा सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला के साथ रोड शो में हिस्सा लिया। जम्मू कश्मीर इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री चौधरी जहांगीर चौहान टनगधार तहसील अध्यक्ष चौधरी युसूफ खटाना एवं राजस्थान प्रदेश महामंत्री कमांडो मुकेश डोई ने रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ हिस्सा लेते हुए जाति के नाम पर चुनाव में गुर्जर समाज के नाम का इस्तेमाल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए यह साफ कर दिया कि आज का मतदाता भली भांति समझता है कि राष्ट्र निर्माण एवं गरीब का जन् कल्याण करने के लिए किसके साथ खड़े होना है। चौधरी युसूफ खटाना ने बताया कि 75 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कश्मीर के गुर्जर बकरवाल समुदाय को जागरूक करने के लिए कर्नल देव आनंद गुर्जर का धन्यवाद करते हुए राजस्थान का विशेष आभार जताया जिसने ऐसे लाल को जन्म दिया और नरेंद्र मोदी जी द्वारा धारा 370 हटाकर कानून को जम्मू कश्मीर में लागू करने का ऐतिहासिक कार्य करने वाले प्रधानमंत्री के नेतृत्व को भारत वर्ष का गुर्जर समाज स्वीकार करता है
और किसी भी व्यक्ति विशेष द्वारा जाति के नाम पर अब कोई गुमराह नहीं कर सकता जिसका नमूना आज सुल्तानपुर के रोड शो में साफ-साफ देखा जा सकता है। चौधरी जहांगीर चौहान जम्मू कश्मीर प्रदेश महामंत्री ने राजस्थान के बिरादरी को धन्यवाद करते हुए श्रीमती ओम बिरला, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री मदन दिलावर , राजस्थान सरकार में मंत्री नागर साहब, कोटा ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी प्रेम गोचर, राजस्थान उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद जी बेरवा, कोटा बूंदी लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी श्री ओम बिरला गुर्जर महासभा कोटा अध्यक्ष फूलचंद गुर्जर गुर्जर महासभा संरक्षण श्री मोहनलाल गुर्जर गुर्जर महासभा कोटा शहर अध्यक्ष जाकिर गुर्जर घोसी का विशेष धन्यवाद जताते हुए उम्मीद जताई कि कश्मीर की तर्ज पर राजस्थान के गुर्जर समाज की समस्याओं का समाधान करवाने हेतु नरेंद्र मोदी जी को प्रचंड जीत की बात कही।
अर्निया ,गोला, पीली. जुल्मी, कुकरा खुर्द, बंजारा का टांडा ,ओमपुरा ,जालिमपुरा ,खीमत ,हरिया खेड़ी ,चेरिया खेड़ी ,मोडक स्टेशन ,मोदकगांव ,भोलू, गणेशपुरा, ईश्वरपुरा, पीपलडा एवं कमलापुर ,अनोलिया, पचपदरा, पिपलिया जाट, धरनावदा बालाजी, रावली , सिमली, खड़े पान , चिसा ,अंता , सुल्तानपुर, प्रेम खोरिया गौईरा , मदनपुरा , सांगाहेड़ी दीगोध गोयरा, मदनपुरा, संगहेरी एवम खतोली समेत करीब 50 से ज्यादा जनसभा एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी जी को समर्थन में प्रवास किया।