भीलवाड़ा हिंडोली आज 23 में दिन के प्रवास के अंतर्गत कर्नल देव आनंद गुर्जर एवं कश्मीर से गुर्जर बकरवाल प्रतिनिधि मंडल का हिंडोली पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। प्रतिनिधि मंडल से हिंडोली के नागरिकों की चुनाव के मध्य नजर कश्मीर में नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। भारतीय जनता पार्टी के"विजय संकल्प सामाजिक संपर्क एवं बैठक " अभियान के अंतर्गत 23 वे दिन के प्रवास के अंतर्गत भीलवाड़ा के हिंडोली एवं अजमेर लोकसभा क्षेत्र के देवली केकड़ी तथा अजमेर ग्रामीण में सभाओं में हिस्सा लिया एवं भारतीय जनता पार्टी के 400 पर के उद्देश्य के समर्थन में मतदाताओं से समर्थन मांगने की बात कही।
इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी चर्चा के दौरान बताएं कि उनके 22 दिवसीय सामाजिक प्रवास के अंतर्गत नागरिकों से संपर्क के उपरांत उनके भाव में नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला साफ-साफ दिखाई देता है जहां पर कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगने की कोशिश कर रहे हैं वहीं पर मतदाता उनका सम्मान करने में परहेज नहीं कर रहे लेकिन वह महसूस करते हैं कि यह चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों का चुनाव है और मोदी जी को एक बार और मौका देते हुए राष्ट्र को उचित स्थान पर देखना चाहते हैं।
कश्मीर से आए हुए प्रतिनिधिमंडल से सवाल जवाबों के माध्यम से कश्मीर के हड़तालों एवं पत्थर बाजी के दौर से आज शांति तक पहुंचाने के सफर पर बातचीत करने के बाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे सुनाई दिए । कर्नल ने बताया कि आज बदलते भारत में देश के नागरिक आज जाति एवं धर्म के नाम पर बांटने वालों से दूरी बनाते हुए पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं । देश की सेना के शौर्य से देश का दुनिया में सम्मान बड़ा है एवं धरती ही नहीं चांद पर भी तिरंगा फहरा रहा है। आज से कुछ वर्ष पूर्व तक सैनिकों को सीमाओं तक पहुंचने में घंटे एवं दिनों तक पैदल चलना पड़ता था आज सीमाओं तक पहुंचाने के लिए सड़कों का जाल बिछ चुका है तथा अटल एवं सेला टनल जैसे सामरिक महत्व के निर्माण से सेना आबहुत कम समय में सीमाओं पर दुश्मन का जवाब देने के लिए पहुंच पाती है। उन्होंने भारत के नागरिकों को 2014 मैं राष्ट्रवादी विचार वाली सरकार का नेतृत्व श्री नरेंद्र मोदी जी को देने के लिए बधाई दी एवं उम्मीद जताई कि आने वाले चुनाव में भी उनको प्रचंड जीत दिलाकर देश को और ऊंचाइयों पर ले जाने मैं सहभागी बनेंगे।.....
प्रवास के दौरान कमांडो मुकेश दोई ,चौधरी जहांगीर चौहान, चौधरी सफर चौहान, चौधरी युसूफ खटाना ,कोटा अध्यक्ष फूलचंद गुर्जर ,हीरालाल गुर्जर, जुगराज गुर्जर ,राधे श्याम गुर्जर, भगवान दास, राजेंद्र सैनी ,केकड़ी के संजय गुर्जर, देवली के धर्मेंद्र पोसवाल तथा अजमेर के ललित गुर्जर प्रवास में मौजूद रहे