
दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम रखा होने की धमकी भेजी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई है। ये ई-मेल आज सुबह 6 बजे भेजा गया है।
सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। बम की तलाशी की जा रही है। साथ ही ईमेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।
10 स्कूलों को भेजा मेल- DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, DPS रोहिणी, ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए हैं।
अब तक क्या एक्शन हुआ?
1. धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने पुलिस कंट्रोल रूम्स को सूचना दी।
2. पुलिस की साइबर सेल ने मेल को ट्रैक करने के लिए टीमें लगाईं।
3. धमकी के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का लागू कर दिए गए हैं।
4. स्कूलों को खाली करा लिया गया है। बच्चों को घर भेज दिया गया है।
5. अभी तक टीमों को कोई संदिग्ध स्थान नहीं मिला है।
6. पुलिस और प्रशासन ने पेरेंट्स को परेशान नहीं होने की सलाह दी। बताया कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
मेल किसने कहां से भेजा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पुलिस को यही पता लगा है कि धमकी वाला मेल देश के ही किसी हिस्से से स्कूलों को भेजा गया है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos