
आज उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की गई। करीब 2 लाख छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार हुआ समाप्त । ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं या 12वीं की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।
Uttarakhand Board Exam 2024-
इस वर्ष उत्तराखंड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच हुई थी। वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच हुई थी। इस साल लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड समय से पहले परिणाम जारी करने वाला है।
कितने बच्चो ने की परीक्षा पास
करीब 2,10,354 छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दी थी। इनमें से 1,15,606 छात्र ने दसवीं की और 94,748 छात्र ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। यूके बोर्ड दसवीं में कुल 89.14 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है।
रिजल्ट कैसे चेक करे
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं
होम पेज पर आपको 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणाम का लिंक दिखेगा
जिस भी कक्षा का रिजल्ट चेक करना हो उस पर क्लिक करें
अब अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन दबाएं
रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा, इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें
search ubse.uk.gov.in<homepage(10th & 12th result link)<Click on the result of which class you want to check<Now enter your roll number and press submit button<The result will open in front of you, download it for future.
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos