
जांच में खुलासा- ओसियां में ही बनाई गई थी MD ड्रग, कस्बे में पहुंची NCB व FSL की टीम
गुजरात के गांधीनगर, जालोर के भीनमाल, सिरोही और जोधपुर के ओसियां से तीन सौ करोड़ की MD ड्रग पकड़े जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। MD ड्रग ओसियां कस्बे में ही तैयार की गई थी और यहीं से सप्लाई करनी थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ आपराधिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम ने ओसियां पहुंचकर वहां आरोपियाें की लैब में केमिकल के सैंपल जांचें, जिसमें अंतिम उत्पाद के तौर पर MD ड्रग की प्राप्ति हो रही थी। यानी ओसियां में पकड़ी गई मादक पदार्थों की फैक्ट्री व लैब में आरोपी MD ड्रग्स तैयार करते थे।
NCB की टीम ओसियां पहुंची
सोमवार को गांधीनगर से एनसीबी की टीम ओसियां पहुंची। यहां टीम ने बनी ड्रग लैब के उपकरणों की बारीकी से जांच की तथा सैंपल लेकर गांधीनगर भी भेजा है। टीम को मौके पर ड्रग बनाने के कई सबूत मिले हैं। NCB जोधपुर के संयुक्त निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि गुजरात की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (ATS) और दिल्ली स्थित NCB की टीम ने ऑपरेशन प्रयोगशाला-प्रथम चलाया, जिसमें MD ड्रग की फैक्ट्री और लैब पकड़ी।
फैक्ट्री मालिक अभी तक पकड़ा नहीं जा सका
इसके तहत 27 अप्रेल को गुजरात सहित राजस्थान के भीनमाल और जोधपुर के निकटवर्ती ओसियां में दबिश देकर ड्रग लैब का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। फैक्ट्री मालिक हरलाया गांव निवासी जगदीश बिश्नोई अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की मदद से उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos