
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 10 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। जवाब में MI 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी।
मैच के दौरान पतंग रोहित शर्मा के पास गिरी, जिसे पंत ने उड़ाने की कोशिश की। वहीं, IPL में डेब्यू करने वाले लिजाद विलियम्स लीग में पहली बॉल फेंकते हुए फिसल गए। सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर 'सुपला' शॉट भी खेला।
1.तिलक वर्मा ने लिया डाइविंग कैच
दिल्ली की इनिंग्स के दौरान तिलक वर्मा ने डाइविंग कैच लेकर शाई होप को चलता कर दिया। 14वें ओवर की चौथी बॉल पर ल्यूक वुड ने स्लोअर लेंथ बॉल फेंकी। इसे होप ने डीप मिडविकेट की ओर खेला, वहां फील्डिंग कर रहे तिलक वर्मा दौड़ते हुए आए और शानदार डाइविंग कैच लपका।1.तिलक वर्मा ने लिया डाइविंग कैच
दिल्ली की इनिंग्स के दौरान तिलक वर्मा ने डाइविंग कैच लेकर शाई होप को चलता कर दिया। 14वें ओवर की चौथी बॉल पर ल्यूक वुड ने स्लोअर लेंथ बॉल फेंकी। इसे होप ने डीप मिडविकेट की ओर खेला, वहां फील्डिंग कर रहे तिलक वर्मा दौड़ते हुए आए और शानदार डाइविंग कैच लपका।
2.ओवरथ्रो के कारण दिल्ली को मिले 5 रन
दिल्ली की पारी के दौरान 7वां ओवर हार्दिक पंड्या करने आए। ओवर की पांचवीं बॉल पर 5 रन बने। हार्दिक ने ऑफ-स्टंप पर लेंथ डिलीवरी डाली। अभिषेक पोरेल ने इसे मिड-ऑफ की ओर खेला। वहां फील्डिंग कर रहे टीम डेविड ने विकेटकीपर ईशान किशन को थ्रो किया, जो ईशान रोक नहीं सके और बॉल चौके के लिए चली गई।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos