कोटा बूंदी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत कोटा ग्रामीण में इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर एवं साथियों के साथ जम्मू कश्मीर से आए प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के"विजय संकल्प सामाजिक संपर्क एवं बैठक " अभियान के अंतर्गत 21 वे दिन के प्रवास के अंतर्गत कोटा सिमली, मदनपूरा एवम खतोली का दौरा किया तथा खतौली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा के साथ जनसभा में हिस्सा लिया ।जम्मू कश्मीर इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री चौधरी जहांगीर चौहान . टनगधार तहसील अध्यक्ष चौधरी युसूफ खटाना एवं राजस्थान प्रदेश महामंत्री कमांडो मुकेश डोई ने मुख्यमंत्री का मंच पर माला पहनकर अभिनंदन करते हुए कश्मीर से राजस्थान आकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में योगदान के लिए धन्यवाद स्वीकार किया ।
उपमुख्यमंत्री द्वारा पिछले 10 वर्ष के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए मुख्य कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए देश को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में 400 पर के नारे को पूरा करने में नागरिकों से सहयोग की बात कही। कर्नल ने नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि मोदी जी ने कश्मीर में रोज-रोज की पत्थर बाजी एवं हड़ताल तथा उग्रवाद का खात्म ही नहीं किया अपितु 30 वर्ष से धारा 370 की आड़ में रोके गए शेड्यूल ट्राइब अधिकार ,वन अधिकार एवं एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट को 31 अक्टूबर 2019 में जम्मू कश्मीर के 25 लाख गुर्जर बकरवाल लोगों को अधिकार देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। जिसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी को जाता है।
इलाके के प्रवास के दौरान कश्मीर के प्रतिनिधि मंडल ने गुर्जर बकरवाल समुदाय के जीवन के ऊपर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला एवं 75 वर्षों के इंतजार के बाद उनको सामान्य नागरिक के अधिकार दिए जाने की बात सुनकर नागरिकों द्वारा ताली बजाकर अभिनंदन किया गया और "भारत माता की जय" के उद्घोष से राष्ट्रभक्ति के भाव से विभोर हो गया।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos