Trending News
फायरिंग के बाद पहली बार नजर आए सलमान खान
20, Apr 2024
News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news
66
सेलेब्स स्पॉटेड:फायरिंग के बाद पहली बार नजर आए सलमान खान, कड़ी सिक्योरिटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए
सलमान खान को आज यानी शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। सलमान कड़ी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे। बता दें, हाल ही में सलमान के घर पर फायरिंग की गई थी। इस घटना के बाद सलमान पहली बार एयरपोर्ट पर दिखाई दिए हैं। इस दौरान एक्टर रिब्ड जीन्स और ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आए। सलमान ने हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ की अनाउंसमेंट की थी।
खबर है कि फिल्म की शूटिंग मई से शुरू की जाएगी। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और 'अकीरा' जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर होंगे।
सलमान के अलावा एयरपोर्ट पर कृति सेनन भी नजर आईं। कृति हाल ही में फिल्म 'क्रू' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ करीना कपूर और तब्बू भी दिखी थीं। कृति ने पैपराजी के सामने पोज दिया। कृति के अलावा एयरपोर्ट पर आदित्य रॉय कपूर, नुसरत भरूचा और माहिरा खान को भी देखा गया।