रोज़गार

UPSC में सिलेक्शन में नाम को लेकर गफलत

20, Apr 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 62

यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा-2023 के अंतिम परिणाम में 470वीं रैंक हासिल करने वाली ऋतु यादव के नाम पर गफलत सामने आई थी। इस रैंक पर पास होने वाली कैंडिडेट ऋतु को किशनगढ़ की रहने वाली माना जा रहा था। रिजल्ट के बाद उसके इंटरव्यू भी प्रसारित होने लगे थे। अब सामने आया है कि 470वीं रैंक पर जिसका सिलेक्शन हुआ है, वह किशनगढ़ की नहीं एमपी की रहने वाली हैं।

किशनगढ़ के कृष्णापुरी निवासी ऋतु यादव का 2021 में आरएएस में चयन हो गया हैं। वे एसडीएम बन गई है, ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग मिलनी बाकी है। इसके अलावा उनका आरपीएससी एलडीसी, हाइकोर्ट एलडीसी और पटवारी भर्ती में चयन हो चुका है।

इसके बाद असिस्टेंट प्रोफसर हिंदी के पद पर चयन हुआ। वर्तमान में वे पाली स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में सेवा दे रही है। घर वाले सभी कह रहे हैं कि आगे प्रयास कर यूपीएससी क्लीयर कर सकती है।

Selection in UPSC, confusion regarding name | UPSC में सिलेक्शन में नाम को लेकर  गफलत: 470वीं रैंक पर किशनगढ़ की नहीं एमपी की ऋतु यादव का सिलेक्शन - Ajmer  News | Dainik Bhaskar

एमपी की रहने वाली ऋतु से किया संपर्क

दरअसल, किशनगढ़ से 580 दूर निवासी ऋतु यादव के चयन होने के बाद शहर भर में लोग उन्हें बधाईयां दे रहे थे। ऋतु ने भी जमकर मीडिया को इंटरव्यू दिए। तभी भास्कर को विश्वसनीय सूत्रों से इनपुट मिला कि ये किशनगढ़ की ऋतु यादव नहीं है।

तब भास्कर ने इंवेस्टिगेशन शुरू की। दो दिन की पड़ताल में सामने आया कि जिस ऋतु यादव की 470वीं रैंक है, वह मध्यप्रदेश की पृथ्वीपुर निवासी ऋतु यादव पुत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह है। भास्कर ने पृथ्वीपुर संपर्क कर ऋतु से बात की।

1016 चयनित अभ्यर्थियों में सिर्फ एक ऋतु यादव, इसलिए गफलत

यूपीएससी की ओर से घोषित सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में 1016 अभ्यर्थियों की रैंक जारी की गई। दोनों ऋतु यादव ने इंटरव्यू दिया था। परिणाम में पूरी सूची में 470वीं रैंक पर ऋतु यादव का नाम था। आगे पिता का नाम नहीं होने की वजह से गफलत हो गई।

हालांकि 470वीं वाली ऋतु यादव के नाम से पहले उसके 0408536 रोल नंबर साफ पता चलता है लेकिन किशनगढ़ निवासी ऋतु यादव ने रोल नंबर पर ध्यान नहीं दिया और सभी ने बधाईयां देनी शुरू कर दी। ऋतु के पिता कालूराम का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से थकी हुई है, रेस्ट नहीं कर पाने की वजह से शायद यह गलती हुई है।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top