Trending News

ओम बिरला , मदन दिलावर एवं कर्नल के कोटा लोकसभा क्षेत्र के दौरे मैं दिखाई दिया कमल को जन समर्थन

20, Apr 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 1353

कोटा रामगंज मंडी, भारतीय जनता पार्टी के कोटा बूंदी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत रामगंज मंडी में लोक सभा स्पीकर श्री ओम बिरला के साथ रामगंज मंडी विधायक एवं राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री श्री मदन दिलावर एवं इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने मोदी जी नारे "अबकी बार 40 पार"  आवाहन के मध्य नजर इलाके मैं अधूरा करते हुए पिछले 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चाएं हुई एवं नागरिकों द्वारा उठाई गई समस्याओं को जल्द ही दूर किए जाने की बात हुई। । कर्नल देव आनंद भारतीय जनता पार्टी के"विजय संकल्प सामाजिक संपर्क एवं बैठक " अभियान के अंतर्गत आज 15 वे  दिन  की प्रवास के कोटा के रामगंज मंडी के कुकरा खुर्द, बंजारा का टांडा ,ओमपुरा ,जालिमपुरा ,खीमत ,हरिया खेड़ी ,चेरिया खेड़ी ,मोडक स्टेशन ,मोदकगांव ,भोलू, गणेशपुरा, ईश्वरपुरा, पीपलडा एवं कमलापुर मैं नुक्कड़ बैठक जनसभा एवं रोड शो के माध्यम से नागरिकों से मुलाकात की।

दिन भर के प्रवास के दौरान जगह-जगह पर नागरिकों द्वारा माला पहनाकर तथा साफा भेंट करते हुए नेताओं का स्वागत किया गया कई स्थानों पर नागरिकों द्वारा पुष्प वर्सा करते हुए भारत माता अमर रहे वंदे मातरम के उद्घोष सुन जा सकते थे। आज के प्रवास की खास बातें छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों मैं पहुंच कर मतदाताओं तक अपने कार्यों के बारे में चर्चा करने के साथ-साथ समस्याओं के सुझाव के समाधान करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई। प्रवास के दौरान मतदाता एवं नागरिकों में मोदी जी की सरकार द्वारा किए गए कार्यों के प्रति सकारात्मक सोच एवं उनको तीसरी बार विजई बनाकर देश को और सुदृढ़ एवं मजबूत करने का भाव देखा जा सकता था। लोकसभा अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ-साथ वक्ताओं ने देश विरोधी विचार वाली ताकतों को किसी भी प्रकार के मतदाताओं को भड़काने के दुष्प्रचार  से सचेत रहने का आग्रह किया ।

कर्नल ने अपने उद्बोधन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के  10 वर्षों के नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा एवं कश्मीर में धारा 370 हटाने सीडीएस को लागू करना, सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाना एवं सुरंग का निर्माण करना, सेना के लिए आधुनिक उपकरण एवं हथियार का बंदोबस्त करना तथा महिलाओं को सेवा में अधिकारी एवं जवान के रूप में भारती को शुरू करते हुए नेशनल डिफेंस एकेडमी में महिलाओं को सैन्य अधिकारी बनने का मौका दिया जाना जैसे साहसी कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में मौजूद सब नागरिकों ने दोनों हाथ ऊपर करते हुए तालियां बजाकर नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए संकल्प लिया गया कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान से सारी 25 सीटों पर बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने अपने उद्बोधन में 500 वर्ष के इंतजार के उपरांत राम मंदिर का निर्माण होने में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने का आग्रह के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी जैसे विचार रखने वाली राजनीतिक ताकतों को हराने के आवाहन किया ।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top