
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है। जिन आरोपियों की पहचान हुई है, वे कौन हैं, उनकी हत्या में क्या भूमिका है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है।
इधर, राजस्थान समेत पांच राज्यों यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी में घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाशी चल रही है।
वहीं, इस हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बंद का ऐलान किया है। जयपुर में व्यापारिक संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। जयपुर शहर में चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद करवा दिया गया है, बसों को नजदीकी थानों पर खड़ी करने एवं सम्बंधित डिपो में लाने के लिए चालक-परिचालकों को डिपो मैनजर ने मौखिक निर्देश दिए है।
जैसलमेर और बाड़मेर में भी समर्थकों ने बंद की चेतावनी दी है। मंगलवार को चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और राजसमंद में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। निजी स्कूलों ने भी बंद को समर्थन दिया है।
DGP बोले- बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही
DGP उमेश मिश्रा ने बताया- राजस्थान पुलिस के घटना के बाद से एक्टिव हो गई है। बीकानेर सहित बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। हरियाणा सहित पास के सभी राज्यों की पुलिस से बदमाशों को लेकर फीडबैक ले रही है। राजस्थान पुलिस ने यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी पुलिस के साथ बदमाशों की फोटो शेयर की है। हालाकि अभी तक बदमाशों के बारे में कोई लीड नहीं मिली है।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की छुट्टी रद्द की गई
डीजीपी ने घटना के बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुला लिया है। उन्हें फोन कर जयपुर आने के लिए कहा गया है। दिनेश एमएन को जानकारी मिलने पर सीआईडी की एक टीम को काम पर लगा दिया है। इधर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस समेत, एटीएस, एसओजी और सीआईडी की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos