विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार और सरकार गंवाने के बाद आज विधायक दल की पहली बैठक पार्टी मुख्यालय पर हुई। इसमें नेता प्रतिपक्ष का फैसला आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए। इस दौरान तीनों पर्यवेक्षकों ने वन टू वन फीडबैक लिया।
रामगढ़ से कांग्रेस विधायक और पूर्व राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कांग्रेस की हार को लेकर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस की हार के बाद पहली विधायक दल की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी थी। बैठक में पार्टी की अगली रणनीति पर मंथन होने के साथ हार से जुडे़ मुद्दों पर चर्चा हुई। चुनाव में भितरघात का मुद्दा भी उठा। हार के लिए वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय करने की मांग की गई।
जुबेर खान ने हार पर उठाए सवाल, कहा- कार्यकर्ताओं की जगह एजेंसियों को महत्व देने से हारे
जुबेर खान ने कहा- हमारी योजनाओं को हम नीचे के स्तर पर नहीं पहुंचा पाएं, इसलिए चुनाव हारे। पार्टी की असली मजबूती होता है कार्यकर्ता अगर कार्यकर्ता की जगह एजेंसियों को महत्व दिया जाएग तो उसका नुकसान होगा। बालमुकुंद आचार्य के कल मीट की दुकान हटाने को लेकर कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं, हम इसी मिट्टी में पैदा हुए हमें ना सिखाएं।
सीएम- सरकार के काम पर लड़ा गया चुनाव, इसलिए हार की जिम्मेदारी भी उन्हीं की
कांग्रेस में जब सरकार के रहते विधानसभा चुनाव होता है तो उसकी हार जीत की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है। सीएम अशोक गहलोत और उनकी सरकार के कामकाज के आधार पर चुनाव लड़ा गया। गहलोत की सात गारंटियों को मुख्य प्रचार का हिस्सा बनाया गया। ऐसे में अब हार की जिम्मेदारी भी उन्हीं की मानी जा रही है। कुछ विधायकों ने बैठक के दौरान हार की जिम्मेदारी का मुद्दा भी उठाया।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos