चित्तौड़गढ़ : बैगू विधानसभा के दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान के भाजपा भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक कर्नल देव आनंद गुर्जर पहुंचे। उन्होंने नागरिकों को गोपालपुर टोल, तोरणिया , राजगढ़ , टेकड़ी खेड़ा एवं बेगू में संबोधित करते हुए चुनावी मुद्दों पर विचार सुनने के साथ-साथ चर्चाएं की। देखने में आया कि बेगू विधानसभा एवं आसपास के इलाकों में नागरिकों में पगड़ी को लात मारने के प्रकरण को लेकर मौजूदा विधायक और कांग्रेस पार्टी के द्वारा पुनः उसी व्यक्ति को टिकट दिए जाने पर रोश देखा जा सकता है।
बेगू विधानसभा के मौजूदा कांग्रेस के सांसद द्वारा एक वृद्ध गुर्जर समाज के व्यक्ति की पगड़ी को पांव से मारते हुए अपमान करने के मामले को लेकर बेगू में सर्व समाज के नागरिकों के दुख एवं रोश को सुनने के बाद दुख जताते हुए पगड़ी के सम्मान में बेगू विधानसभा एवं संपूर्ण राजस्थान में प्रदेश के नागरिकों को अवगत कराने का वचन दिया। कर्नल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से राजनीतिक पार्टियों से प्रदेश में स्थानीय व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व देने की मुहिम चला रहे हैं और उसका असर मौजूदा विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के बाहर के किसी भी व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी नहीं बनाया और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो अभी भी प्रदेश के बाहर के नागरिकों को प्रदेश के चुनाव में प्रत्याशी बनाकर राजस्थान के स्थानीय लोगों के साथ अन्याय कर रही है।
यह दुर्भाग्य की बात है की राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश के बाहर के प्रत्याशियों को पार्टी प्रत्याशी के रूप में टिकट देकर प्रदेश की जनता के साथ एवं स्थानीय युवाओं के राजनीतिक भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद नहीं किया है। सबसे बड़ा दुर्भाग्य एवं प्रदेश विरोधी मानसिकता के कारण कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के सम्मान के प्रतीक पगड़ी को लात मारने वाले विधायक पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की बजाय कांग्रेस पार्टी ने फिर से उसी व्यक्ति को बेगू से टिकट देकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह राजस्थान की पगड़ी एवं गुर्जर समाज का कितना सम्मान करती है ? कर्नल ने बताया कि अब फैसला प्रदेश की जनता एवं गुर्जर समाज को तय करना है और कांग्रेस को हराकर यह संदेश भी देना है की प्रदेश के सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता अब प्रदेश के युवा एवं नागरिक नहीं करेंगे। कर्नल ने नरेंद्र मोदी जी का हाल ही में पगड़ी के लात मारे जाने वाले मुद्दे को अपनी सभा में उठाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान की परंपराओं का ज्ञान और सम्मान जितना प्रदेश स्थानीय व्यक्ति को हो सकता है उतना कभी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं हो सकता। कांग्रेस पार्टी एवं उसके प्रत्याशी द्वारा एक गुर्जर समाज के वृद्ध व्यक्ति की पगड़ी को लात मार कर फेंके जाने के प्रकरण के बारे में दुख जताया और उम्मीद जताई कि बेगू एवं प्रदेश के नागरिक प्रदेश के बाहरी व्यक्ति को चुनाव में भारी मतों से हराकर यह साफ जनादेश देने वाले हैं। कर्नल ने विधानसभा के मतदाताओं को भारत माता के हर सैनिक एवं भाजपा की तरफ से भरोसा दिलाया कि बेगू मैं कांग्रेस द्वारा पगड़ी के अपमान करने वाले व्यक्ति को सजा देने की बजाय पुनः चुनाव में उतारे जाने के विरोध में खुलकर आते हुए कांग्रेस की "गरीब एवं गुर्जर" अपमान वाली मानसिकता को राजस्थान की संस्कृति से खिलवाड़ एवं गुर्जर समाज के सम्मान पर चोट बताया।