राजनीति

डोटासरा का बीजेपी नेता कंवरलाल मीणा पर निशाना, कहा- सरकार में नहीं हो रहा फैसला

15, May 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 32

जयपुर, 15 मई 2025: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर तीखा हमला बोला है। डोटासरा ने आरोप लगाया कि अंता के बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की फाइल को जानबूझकर लटकाया जा रहा है।

 

24 घंटे में बर्खास्तगी की मांग
डोटासरा ने कहा, "कंवरलाल मीणा को 24 घंटे के अंदर बर्खास्त कर उनकी विधायकी समाप्त कर देनी चाहिए थी। एक महीना बीत गया, लेकिन स्पीकर फाइल को घुमा रहे हैं।" उन्होंने 2005 के एक मामले में मीणा की तीन साल की सजा का हवाला देते हुए तत्काल अयोग्यता की मांग की, जिसे राजस्थान हाईकोर्ट ने बरकरार रखा और सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी।

 

राहुल गांधी का उदाहरण देकर भाजपा पर तंज
पीसीसी चीफ ने भाजपा पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कहा, "राहुल गांधी की संसद सदस्यता 24 घंटे में निरस्त कर दी गई और 15 दिन में उनका सरकारी आवास छीन लिया गया। लेकिन यहां एक महीने से मीणा की फाइल लटक रही है।" डोटासरा ने भाजपा की मंशा पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।

 

मध्यप्रदेश के मंत्री पर भी हमला
डोटासरा ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान का जिक्र करते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने रात में सुनवाई कर शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डोटासरा ने इसे भाजपा की पक्षपातपूर्ण नीति का उदाहरण बताया।

 

सीकर में जनसुनवाई: बिजली कनेक्शन में देरी पर नाराजगी
सीकर के अटल सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में डोटासरा ने कई स्थानीय मुद्दे उठाए। उन्होंने लक्ष्मणगढ़ में 1,000 से अधिक बिजली कनेक्शनों के 12 महीने से लंबित होने पर नाराजगी जताई। डोटासरा ने कहा, "डिमांड नोटिस जमा होने के तीन महीने में कनेक्शन मिलना चाहिए था, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई।" उन्होंने जिला कलेक्टर और अधिकारियों से चर्चा के बावजूद सार्थक परिणाम न मिलने पर निराशा व्यक्त की।

 

सड़क निर्माण और पुलिया का मुद्दा
डोटासरा ने जगमालपुरा से झुंझुनू बायपास को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में देरी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में स्वीकृत इस सड़क का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ, जिससे जनता को परेशानी हो रही है। इसके अलावा, नवलगढ़ पुलिया को मारू स्कूल और कलेक्ट्रेट की ओर उतारने की मांग रखी, ताकि लोगों को फतेहपुर रोड से घूमकर न आना पड़े।

 

अवैध खनन और पेयजल की मांग
नीमकाथाना में अवैध खनन रोकने और गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था की मांग करते हुए डोटासरा ने वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने वन भूमि से कटान का रास्ता देने सहित कई मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

कांग्रेस की रणनीति और भाजपा पर हमला
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों को लगातार उठा रही है, जबकि भाजपा सरकार नाकामियों को छिपाने के लिए विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर से तत्काल कार्रवाई की मांग दोहराई और कहा कि कांग्रेस इस मामले को जनता के बीच ले जाएगी।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top